बख़िया

बख़िया के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

बख़िया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की महीन और मज़बूत सिलाई, दोहरे टाँके वाली सिलाई

    विशेष
    . इसमें सुई को पहले कपड़े में से टाँका लगाकर आगे निकालते हैं, फिर पीछे लौटाकर आगे की ओर टोक मारते हैं जिससे सुई पहले स्थान से कुछ आगे बढ़कर निकलती है। इसी प्रकार बार-बार सीते हैं। बख़िया दो प्रकार का होता है।—(1) उस्तादाना या गाँठी जिसमें ऊपर की लौठ सिलाई के टाँके एक-दूसरे से मिले हुए दानेदार होते हैं और (2) दौड़ या बया जिसमें दो-चार दानेदार उस्तादी बख़िया के अनंतर कुछ थोड़ा अवकाश रहता है।

    उदाहरण
    . दर्ज़ी पतलून की बख़िया उधेड़ रहा है।

बख़िया से संबंधित मुहावरे

बख़िया के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • back-stitching, basting

बख़िया के अंगिका अर्थ

बखिया

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की महीन सिलाई

बख़िया के कन्नौजी अर्थ

बखिया

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दोहरे टाँक की सिलाई

बख़िया के बघेली अर्थ

बखिया

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सिलाई, दो टाँकों के बीच की दूरी

बख़िया के बुंदेली अर्थ

बखिया

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दोनों तरफ़ समान टाँकों वाली सिलाई

    उदाहरण
    . उदा. बखिया उघरबो- पोल खुलना, भण्डा फोड़ होना।

बख़िया के ब्रज अर्थ

बखिया

संज्ञा, पुल्लिंग

  • महीन और पुष्ट सिलाई

बख़िया के भोजपुरी अर्थ

बखिया

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिलाई

    उदाहरण
    . रजाई के बखिया खोल दो।

Noun, Masculine

  • stitching

बख़िया के मालवी अर्थ

बखिया

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की महीन और मजबूत सिलाई।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा