banDaa meaning in bundeli
बण्डा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अनाजगृह, अनाज रखने का बखार, अरूई की जाति की एक लता उक्त लता के कंद जिसकी तरकारी बनायी जाती है
संज्ञा, पुल्लिंग
- पुराने समय में प्रचलित घुटनों तक का सिला हुआ वस्त्र जो प्रायः सम्भ्रान्त लोगों की पोशाक था, अनाज रखने का बखार या अनाज रखने का गोला स्थान
बण्डा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a kind of vegetable of the tass-group
बण्डा के हिंदी अर्थ
बंडा
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का कच्चु या अरुई जो आकार में गोल, गाँठदार और कुछ लंबोतरी होती है
- अनाज रखने का बड़ा बखार
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- छोटी दीवार से घिरा हुआ वह स्थान जिसमें अन्न भरा जाता है, बड़ी बखारी
बण्डा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबण्डा के अंगिका अर्थ
बंडा
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक कंद जिसकी सब्जी बनती है
बण्डा के अवधी अर्थ
बंडा
संज्ञा
- अरवी की तरह की एक तरकारी जिसकी पूती (दे०) बहुत बड़ी होती है
बण्डा के कन्नौजी अर्थ
बंडा
संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग
- पुच्छहीन, जिसके पूँछ न हो
- अरुई की जाति का एक कंद जो तरकारी के काम आता है 2. आधी बाँह का कुर्ता
बण्डा के बघेली अर्थ
बन्डा
संज्ञा, पुल्लिंग
- छोटा दिखना, जिसके आधी पूछ हो, मिट्टी का अनाज रखने का पात्र
बण्डा के ब्रज अर्थ
बंडा
पुल्लिंग
- शाक विशेष , बंगाली घुइया
बण्डा के भोजपुरी अर्थ
बंडा
विशेषण
- जिस बैल की पूँछ टूटी हो;
Adjective
- broken-tailed (bullock).
बण्डा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- 'दास', परम विनीत हम
Noun
- servant, your servant, i.e. I/we.
बंडा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा