बँडी

बँडी के अर्थ :

बँडी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बनयान; शायद 'बंदा' (दे०) से जिसमें बंदा लगा हो

बँडी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun

  • jacket, waistcoat

बँडी के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • बिना बाँह की एक प्रकार की कुर्ती

बँडी के कन्नौजी अर्थ

बंडी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बिना आस्तीन की एक प्रकार की कुरती, फतुही

बँडी के गढ़वाली अर्थ

भिंडी, भंडी

क्रिया-विशेषण, विशेषण

  • गिनती में अधिक, मात्रा या परिमाण में अधिक, यथेष्ट; बहुत

Adverb, Adjective

  • much, enough,abundant.

बँडी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बिना आस्तीन की एक प्रकार की कुरती, फतूही, मिरजई

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा बण्डा (दे. बण्डा) जो छाती पर दुहरा होता था तथा बगल में तनियों से बाँधा जाता था, रूई भरी जाकेट, छोटी छत

बँडी के ब्रज अर्थ

बंडी

स्त्रीलिंग

  • एक विशेष प्रकार का सिला हुआ वस्त्र

बँडी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक तरह की जाकेट, फतूही;

    उदाहरण
    . बन्डी पेन्ह ल।

Noun, Feminine

  • a kind of jacket.

बँडी के मगही अर्थ

विशेषण

  • बिना पूँछ की मादा (पशु)

बँडी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • जर्सी

Noun

  • jersey.

बँडी के मालवी अर्थ

बंडी

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • गँजी, छाती के ऊपर पहनने की बिना बाँहों या आधी बाहों की कुरती।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा