बन्ना

बन्ना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बन्ना के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वर, जिसका विवाह हो रहा हो,वैवाहिक लोकगीत

    उदाहरण
    . स्त्री. बन्नी।

बन्ना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a bridegroom
  • hence बन्नी (nf)

बन्ना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दूल्हा

    उदाहरण
    . वन्ना बनि आयो नँद- नंदन मोहन कोटिक काम ।

बन्ना के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दूलह

बन्ना के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दुल्हा, बन्नी (स्त्री.)

बन्ना के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी पेड़ की डाली के ऊपर से निकल आनेवाली विजातीय शाखा;

    उदाहरण
    . पीपर में बना निकलल बा।

  • वह लाठी जिसमें जगह-जगह लकड़ी की रिंग ठोकी गई हो;

    उदाहरण
    . बत्रा से लोहबन्ना बड़ियार होला।

Noun, Masculine

  • branch of a different tree which has taken root on its another branch.
  • stick studded with many iron rings.

बन्ना के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दूल्हा, बन-ठन कर शादी करने आया वर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा