बरक

बरक के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

बरक के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिष्ठान आदि के ऊपर लगने वाली चाँदी की परत वाला पतला कागज

बरक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'वरक'

    उदाहरण
    . कै वरक तिल्लई पै सीतल ए खेंव दई तहरीरे हैं ।


संज्ञा

  • भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर की पहाड़ी से निकलने वाली एक नदी जो पूर्वोत्तर भारत और पूर्वी बांग्लादेश में बहती है

बरक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सोने-चाँदी की अत्यन्त पतली पन्नी

बरक के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • दूर रहना ; संकट से बचाने के लिए हटना

    उदाहरण
    . लपकत लग्गै नहिं बरकी।

  • बचाया जाना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा