बरकत

बरकत के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

बरकत के कन्नौजी अर्थ

  • बरकत. वृद्धि, बढ़ती. 2. सौभाग्य. 3. लाभ. 4. बहुतायत

बरकत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी पदार्थ की अधिकता , बढ़ती , ज्यादती , बहुतायत , कमी न पड़ना , पुरा पड़ना , विशेष—इस शब्द का प्रयोग साधारणतः यह दिखलाने के लिये होता है कि बस्तु आवश्यकतानुसार पूरी है ओर उसमें सहसा कमी नहीं हो सकती , जैसे,—(क) इकट्ठी खरीदी हुई चीज में बड़ो बरकत होती है , (ख) जिस चीज में तुम हाथ लगा दोगे, उसकी बरकत जाती रहेगी
  • लाभ , फायदा , जेसे,— (ख) जैसी नीयत वैसी बरकत , (ख) इस रोजगार में बरकत नहीं है
  • वह बधा हुआ पदार्थ या धन आदि जो इस विचार से पीछे छोड़ दिया जाता है कि इसमें ओर वृद्धि हो , जैसे,—(क) थैली बिल्कुल खाली मत कर दो, बरकत का एक रुपया तो छोड़ दो , (ख) अब इस घड़े में है ही क्या, खाली बरकत बरकत है
  • समाप्ति , अंत , (साधारणतः गृहस्थी में लोग यह कहना कुछ अशुभ समझते हैं कि अमुक वस्तु समाप्त हो गई; और उसके स्थान पर इस शब्द का प्रयोग करते हैं , जेसे,— आजकल घर में अनाज की बरकत है )
  • एक की संख्या , (साधारणतः लोग गिनती के आरंभ में एक के स्थान में शुभ या वृद्धि की कामना से इस शब्द का प्रयोग करते हैं) , जैसे, बरकत, दो, तीन, चार, पाँच आदि
  • धनदौलत , (क्व॰)
  • प्रसाद , कृपा , जैसे, —यह सब आरके कदमों की बरकत है कि आपके आते ही रोगी अच्छा हो गया , (कभी कभी यह शब्द व्यंग्य रूप से भी बोला जाता है) , जैसे,— यह आपके कदमों की ही बरकत है कि आपके आते ही सब लोग उठ खड़े हुए)

बरकत के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

बरकत से संबंधित मुहावरे

बरकत के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कल्याण, ईश्वर की ओर से गुप्त रूप में धन आदि की बढ़ोत्तरी, बहुधा फसल को काठ मापक यंत्र से मापने के लिए पहली माप को एक न कहकर बरकत कहते

अव्यय

  • नाली (दे० नाइ) से अनाज भरते समय एक या पहली माप के लिए बरकत शब्द का प्रयोग किया जाता है; यह शुभ माना जाता है, यथा-बरकत, द्वि, तीन आदि

बरकत के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आवश्यकताओं की पूर्ति आसानी से होते रहना, लाभ, फायदा, वृद्धि, सुफल मिलना

Noun, Feminine

  • blessing, increase, abundance, prosperity, profit.

बरकत के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • यथेष्ट, समृद्धि।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा