barqaraar meaning in english
बरक़रार के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- intact
- effective (as before), maintained (in good form)
बरक़रार के हिंदी अर्थ
फ़ारसी, अरबी ; विशेषण
- क़ायम, स्थिर, जिसकी स्थिति हो
- उपस्थित, मौजूद
- जीवित, ज़िंदा
- बहाल, पुनर्नियुक्त
- भलीभाँति स्थापित, दृढ़
- जिसका परिवर्तन न हुआ हो या जिसमें परिवर्तन न हो या जिसमें बदलाव न हो
- जो न बदले (निर्णय, संकल्प आदि)
- जो किसी विशेष समय में किसी स्थान विशेष पर हो
- स्थिर; कायम; अचल
- पहले की तरह मौजूद; बना हुआ; वर्तमान
- भली-भाँति स्थापित; दृढ़
- जीवित; ज़िंदा
- बहाल; पुनर्नियुक्त
- उपस्थित, मौजूद
- जिसका अस्तित्व या स्थिति वर्तमान हो, सकुशल, वर्तमान और स्थिर, जैसे-आपकी जिन्दगी बर-करार रहे
क्रिया-विशेषण
-
न बदले ऐसी अवस्था में
उदाहरण
. हमें अपनी प्रगति को ऐसे ही बरकरार रखना चाहिए ।
बरक़रार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएबरक़रार के मैथिली अर्थ
बरकरार
विशेषण
- यथावत् स्थित
Adjective
- standing as before, intact.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा