barsaatii meaning in angika
बरसाती के अंगिका अर्थ
विशेषण
- बर्षा संबंधी, बरसात का, वर्षा ऋतु में पहनने का कपड़ा जिसके पहने से शरीर नहीं भींगता
बरसाती के हिंदी अर्थ
संस्कृत, हिंदी ; विशेषण
-
बरसात का, बरसात संबंधी, वर्षा काल का, बरसात के दिनों में होने वाला
उदाहरण
. बरसाती पानी, बरसाती मेढक, बरसाती तरकारियाँ, बरसाती हवा आदि।
संज्ञा, पुल्लिंग
- घोड़ों का स्थायी रोग जो प्रायः बरसात में होता है
- आँख के नीचे का एक प्रकार का घाव जो प्रायः बरसात में होता है
- पैर में होने वाली एक प्रकार की फुंसियाँ जो बरसात में होती हैं
- चरस पक्षी, चीनी गोर, तन मोर
-
मोमजामे या रबर आदि का बना हुआ एक प्रकार का ढीला कपड़ा जिसे पहन लेने से शरीर नहीं भीगता
उदाहरण
. वर्षा से बचने के लिए उसने बरसाती ओढ़ लिया। - सबसे ऊपर का खुला हवादार कमरा
- मकान के आगे का वह छतदार हिस्सा जहाँ गाड़ी (बग्घी, कार आदि) रोकी जाती है
बरसाती के कन्नौजी अर्थ
विशेषण
- बरसात में होने वाला, बरसात का
बरसाती के गढ़वाली अर्थ
विशेषण
- बरसाती, वर्षा सम्बन्धी
संज्ञा, पुल्लिंग
- वर्षा से बचने के लिए बनाया गया लम्बा कोट
Adjective
- rainy.
Noun, Masculine
- raincoat.
बरसाती के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- जो पानी से फूलें नहीं-बरसाती जूते आदि, पॉलीथिन की चादर, बरसात से बचने का कोट
बरसाती के मगही अर्थ
संज्ञा
- (बरसात) सवारी आदि ठहराने के लिए घर के आगे निकला छत या छप्पर का भाग; वर्षा से बचने के लिए पहनने का एक विशेष प्रकार का कपड़ा; पैरों में होने वाला एक प्रकार का घाव या खुजली, पानी लगल
बरसाती के मालवी अर्थ
विशेषण
- बरसात होने पर उसे बचाव के लिये लगाया गया मोम कपड़ा, छाता, वर्षा से बचाव की कोई भी वस्तु, वर्षा समय का।
बरसाती के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा