बरतन

बरतन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - बर्तन

बरतन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिट्टी या धातु आदि की इस प्रकार बनी वस्तु कि उसमें कोई वस्तु विशेषतः खाने-पीने की रख सकें, भोजन पकाने या खाने के पात्र, पात्र, भाँड़, भाँड़ा, बरतने में आने वाली चीज़, साज़-ओ-सामान, बासन

    उदाहरण
    . धातु के नक़्क़ाशीदार बरतन बहुत सुंदर लगते हैं। . लोटा, थाली, कटोरा, गिलास, हंडा, परात, घड़ा, हाँड़ी, मटका आदि एक प्रकार का बरतन है।

  • बरतना या व्यवहृत करने का भाव, बरताव, व्यवहार
  • धातु, शीशे, मिट्टी आदि का वह आधार जिसमें खाने-पीने की चीज़ें बनायी या रखी जाती हैं

    उदाहरण
    . धातु के नक़्क़ाशीदार बर्तन बहुत सुंदर लगते हैं।

बरतन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a utensil, a vessel

बरतन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कोई वस्तु रखने के लिए मिट्टि या धातु का पात्र

बरतन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिट्टी, धातु आदि के पात्र, भाँडा

बरतन के कुमाउँनी अर्थ

बर्तन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिट्टी धातु आदि के पात्र जो भोजन सामग्री रखने या पकाने के काम में लाए जाते हैं

बरतन के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खाने-पीने एवं खाना पकाने के लिए धातु, शीशे, मिट्टी के बरतन

Noun, Masculine

  • utensil

बरतन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बर्तन, पात्र (थाली, लोटा आदि)

बरतन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • व्यवहार

    उदाहरण
    . दास तुलसीस के विरुद्ध बरतन बिदुष्य।

  • पात्र, बासन

बरतन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • धातु का पात्र

Noun

  • metal utensil

बरतन के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धातु, शीशे की चीज़े बर्तन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा