बत रस

बत रस के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बत रस के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बातचीत का मजा

बत रस के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an itch for spicy talk
  • relish of talk/personal conversation

बत रस के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बातचीत का आनंद, बातों का मजा

    उदाहरण
    . बतरस लालच लाल की बसी वरी लुकाइ। सोंह करै भौंहन हसैं दैन कहे नठि जा। . कनरस बतरस और सबै रस झुँठहि मूड़ डोलै है।

बत रस के अंगिका अर्थ

बतरस

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वार्तालाप का आनन्द

बत रस के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बातचीत का आनन्द, बातों से मिलने वाला आनन्द

बत रस के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बातचीत का आनंद, आनंद की बातें, हँसी-मजाक, गप्प

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा