baTuvaa meaning in braj
बटुवा के ब्रज अर्थ
- छोटी थैली विशेष, बटुआ
बटुवा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार की गोली थैली जिसके भीतर कई खाने होते हैं
विशेष
. यह कपडे या चमड़े की होती है और इसके मुँह पर डोरे पिरोए रहते हैं जिन्हें खींचने से मुह खुलता और बंद हो जाता है । इसे यात्रा में प्रायः साथ रखते हैं । क्योंकि इसके भीतर बहुत सी फुटकर चीजें (पान का सामान, मसाला आदि आ जाती है । - बड़ी बटलोई या देग
- दे॰ 'बटुआ'
बटुवा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कपड़े या चमड़े की थैली जिसमें कई खटाल रहते हैं
बटुवा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा