bayanaa meaning in hindi
बयना के हिंदी अर्थ
संज्ञा, सकर्मक क्रिया, पुल्लिंग
-
बोना, बीज जमाना या लगाना
उदाहरण
. सीचे सीय सरोज कर बए बिटप बर बेलि । समउ सुकालु किसान हित सगुन सुमंगल केलि । . सूर सुरपति सुन्यो बयौ जैसो लुन्यों प्रभु कह गुन्यो गिरि सहित वैहै । -
वर्णन करना, कहना
उदाहरण
. दल फल फूल दूब दधि रोचन जुवतिन भरि भरि थार लए । ग्वत चलीं भीर भइ बीथिन बदिन बांकुरे बिरद बए । - 'बैना'
बयना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएबयना के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- उपहार जो ब्याह अथवा पुत्रजन्म पर बाँटा जाता है
- ब्याह अथवा पुत्र जन्म आदि अवसरों पर बँटने वाला उपहार
बयना के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- उपहार जो पुत्र जन्म या व्याह में बाँटा जाता है
बयना के मगही अर्थ
संज्ञा
- दे. 'बैना'
बयना के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- बहिन।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा