बेफ़िक्र

बेफ़िक्र के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

बेफ़िक्र के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • carefree
  • careless, unworried
  • unmindful

बेफ़िक्र के हिंदी अर्थ

बेफ़िकर

विशेषण

  • जो आशंकित न हो
  • जिसे कोई फ़िक्र न हो, निश्चिंत
  • जिसे किसी बात की परवाह न हो, बेपरवाह

बेफ़िक्र के अवधी अर्थ

बेफिकर

  • देखिए : 'निफिकिर'

बेफ़िक्र के कन्नौजी अर्थ

बे फिक्र

  • चिंता रहित, बेपरवाह

बेफ़िक्र के ब्रज अर्थ

बेफिकिर

विशेषण

  • निश्चिंत, चिंताशून्य

    उदाहरण
    . साहितनै सिवराज ऐसे दंत गजराज जिन्हें पाप होत कबिराज बेफिकिर हैं।

बेफ़िक्र के मालवी अर्थ

बेफिकर

विशेषण

  • जिसे कोई चिंता न हो, उदासीन, निश्चिंत, चिंतारहित

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा