bhaarii meaning in hindi
भारी के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
जिसमें भार हो , जिसमें अधिक बोझ हो , गुरु , बोझिल
उदाहरण
. भारी कहो तो नहिं डरूँ हलका कहूँ तो झीठ । मैं क्या जानूँ राम को नैना कछू न दीठ । . लपटहिं कोप पटहिं तरवारी । औ गोला ओला जस भारी । -
असह्य , कठिन , कराल , भीषण
उदाहरण
. गगन निहारि किलकारी भारी . भरि भादों दुपहर अति भारी । कैसे रैन अँधियारी । — जायसी (शब्द॰) । . पुनि नर राव कहा करि भारी । वोल्यो सभा बीच व्रतधारी । — गोपाल (शब्द॰) । - सुनि हनुमान पहिचानि भए सानँद सचेत हैं , — तुलसी (शब्द॰) , क्रि॰ प्र॰— लगना
-
विशाल , बड़ा , वृहत् , महा
उदाहरण
. जपहिं नाम जन आरति भारी । मिटहिं कुसँकठ होहिं सुखारी । — तुलसी (शब्द॰) । . जैसे मिटइ मोर भ्रम भारी । कहहु सो कथा नाथ बिस्तारी । . दीरघ आयु भूमिपति भारी । इनमें नाहिं पदमिनी नारी । — जायसी (शब्द॰) । -
अधिक , अत्यंत , बहुत
उदाहरण
. तू कामिनी क्यौं धीर धरत है यह अचरज मोहिं भारी । — भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ २, पृ॰ ५१२ । . यह सुनि गुरु बानी धनु गुन तानी जानी द्विज दुख दानि । ताड़ का सँहारी दारुण भारी नारी अतिबल जानि । — केशव (शब्द॰) । ५ . छोंकर के वृक्ष पर बटुवा झुलाइ दियो, कियो जाय दरशन, सुख भयो भारिये । — भक्तमाल, पृ॰ ५१९ । - असह्य , दूभर , जैसे,— मेरा ही दम उन्हें भारी है , क्रि॰ प्र॰— पड़ना , —लगना
- सूजा हुआ , फूला हुआ , जैसे, सुँह भीर होना
- प्रबल , जैसे,— वह अकेला दस पर भारी है
- गंभीर , शांत
भारी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएभारी से संबंधित मुहावरे
भारी के अंगिका अर्थ
विशेषण
- बड़ा, अधिक भार का, अधिक अत्यन्त गम्भीर, प्रबल
भारी के अवधी अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- बड़ा, वज़नी, संभ्रांत (व्यक्ति)
भारी के कन्नौजी अर्थ
भारो
विशेषण
- भारी. 2. बहुत अधिक
भारी के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बोझी, भार या बोझ उठा कर ले जाने वाला, मजदूर
Noun, Masculine
- one who carries the load or weight, load carrier.
भारी के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- वजनदार
भारी के बुंदेली अर्थ
क्रिया-विशेषण
- बहुत,
भारी के ब्रज अर्थ
विशेषण
- गुरु , बोझोला; असह्य , कठिन ; भीषण ; विशाल ; फूला हुआ, , सूजा हुआ; दे० 'गंभीर'; शांत
भारी के मगही अर्थ
विशेषण
- वजनी, बोझ या दान वाला; कठिन, मुश्किल; बहुत अधिक; विशाल; संतुष्ट शांत
भारी के मैथिली अर्थ
विशेषण
- भरिगर, अधिक ओजनवाला पैघ, अवशाल महान्, उत्कृष्ट प्रबल कठिन, दुर्वह; गम्भीर, तेज, तीव्र
Adjective
- heavy; massive, large; great strong: hard, acute, serious.
भारी के मालवी अर्थ
विशेषण
- वजनी, लकड़ी की गठरी, वजनदार।
अन्य भारतीय भाषाओं में भारी के समान शब्द
उर्दू अर्थ :
वज़नी - وزنی
पंजाबी अर्थ :
भारी - ਭਾਰੀ
गुजराती अर्थ :
भारी - ભારી
भारे - ભારે
कींमती - કીંમતી
दुःखी - દુઃખી
उदास - ઉદાસ
कोंकणी अर्थ :
जड
दुखी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा