भभूत

भभूत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भभूत के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पवित्र राख, वह भस्म जिसे शिवभक्त शरीर पर मलते हैं, यज्ञ कुण्ड या साधुओं की धुनि की राख

Noun, Feminine

  • holy ashes, sacred sacrificial ashes applied on the forehead & other parts of the body by the devotees of Shiva.

भभूत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • sacred sacrificial ashes applied to the forehead or other parts of the body by devotees

भभूत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह भस्म जो शिव जी लगाया करते थे
  • शिव की मूर्ति के सागने जलने वाली अग्नि की भस्म जिसे शैव लोग मस्तक और भुजा आदि पर लगाते हैं, भस्म
  • विभूति
  • किसी हवन आदि का या किसी संत, ओझा आदि के द्वारा दिया हुआ वह भस्म जिसे मस्तक और भुजाओं आदि पर लगाया जाता है

    उदाहरण
    . महात्माजी ने बीमार बच्चे के शरीर पर भभूत लगाया।

भभूत के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

भभूत के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह भस्म जिसको शैव लोग माथे तथा भुजा पर लगाते हैं

भभूत के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विभूति शब्द का आलंकारिक या लाक्षणिक अर्थ
  • (ऐश्वर्य) राख ही विभूति
  • वह भस्म जिसे शिवभक्त शरीर पर लगाते हैं, जोगी सम्प्रदाय द्वारा यज्ञकुण्ड अथवा धुनि की वह राख जिसे वे अपने भक्तों के माथे पर लगाते हैं

भभूत के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • पवित्र राख

भभूत के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भस्म, राख

    उदाहरण
    . गंग कहै सुनि साह अकब्बर कर्म छिपै न भभूत लगाए।

  • विभूति

भभूत के मगही अर्थ

संज्ञा

  • वह भस्म जिसे शिवजी तथा शैव भक्त लगाते हैं
  • शिवमूर्ति के सामने जलने वाली होम आदि अग्नि की राख, मंत्र आदि पढ़ कर फेंकी गई राख, राख, ख़ाक

भभूत के मालवी अर्थ

  • धूनी की राख, भभूती, भस्म, राख, भस्मी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा