bhabhuut meaning in kumaoni
भभूत के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- विभूति शब्द का आलंकारिक या लाक्षणिक अर्थ
- (ऐश्वर्य) राख ही विभूति
- वह भस्म जिसे शिवभक्त शरीर पर लगाते हैं, जोगी सम्प्रदाय द्वारा यज्ञकुण्ड अथवा धुनि की वह राख जिसे वे अपने भक्तों के माथे पर लगाते हैं
भभूत के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- sacred sacrificial ashes applied to the forehead or other parts of the body by devotees
भभूत के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह भस्म जो शिव जी लगाया करते थे
- शिव की मूर्ति के सागने जलने वाली अग्नि की भस्म जिसे शैव लोग मस्तक और भुजा आदि पर लगाते हैं, भस्म
- विभूति
-
किसी हवन आदि का या किसी संत, ओझा आदि के द्वारा दिया हुआ वह भस्म जिसे मस्तक और भुजाओं आदि पर लगाया जाता है
उदाहरण
. महात्माजी ने बीमार बच्चे के शरीर पर भभूत लगाया।
भभूत के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएभभूत के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह भस्म जिसको शैव लोग माथे तथा भुजा पर लगाते हैं
भभूत के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पवित्र राख, वह भस्म जिसे शिवभक्त शरीर पर मलते हैं, यज्ञ कुण्ड या साधुओं की धुनि की राख
Noun, Feminine
- holy ashes, sacred sacrificial ashes applied on the forehead & other parts of the body by the devotees of Shiva.
भभूत के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- पवित्र राख
भभूत के ब्रज अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
भस्म, राख
उदाहरण
. गंग कहै सुनि साह अकब्बर कर्म छिपै न भभूत लगाए। - विभूति
भभूत के मगही अर्थ
संज्ञा
- वह भस्म जिसे शिवजी तथा शैव भक्त लगाते हैं
- शिवमूर्ति के सामने जलने वाली होम आदि अग्नि की राख, मंत्र आदि पढ़ कर फेंकी गई राख, राख, ख़ाक
भभूत के मालवी अर्थ
- धूनी की राख, भभूती, भस्म, राख, भस्मी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा