भद्दा

भद्दा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भद्दा के हिंदी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • जिसकी बनावट में अंग-प्रत्यंग की सापेक्षिक छोटाई-बड़ाई का ध्यान न रखा गया हो
  • जो देखने में मनोहर न हो, बेढ़ंगा, कुरूप, बदसूरत
  • अश्लील, फूहड़
  • लज्जाजनक
  • बुरी शक्ल का
  • जिसमें श्लील न हो
  • जो सुडौल न हो
  • अश्लील; फूहड़
  • कुरूप; बदसूरत
  • बेढंगा; बेडोल
  • लज्जाजनक
  • जिसकी बनावट में अंग-प्रत्यंग की सापेक्षिक छोटाई-बड़ाई का ध्यान न रखा गया हो, और इसीलिए जो देखने में कुरूप या बेढंगा हो, भोंडा, बेढंगा, बेडोल, कुरूप, बदसूरत, लज्जाजनक, अश्लील, फूहड़, बदमिज़ाज, भारी-भरकम

भद्दा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

भद्दा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective, Masculine

  • ugly
  • clumsy
  • ungainly, unseemly, gawky
  • unsymmetrical, obscence, vulgar
  • dirty
  • untoward

भद्दा के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • रंग उड़जाना, फीका रंग, कुरूप

भद्दा के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • खराब

भद्दा के कन्नौजी अर्थ

भद्दो

विशेषण

  • बेढंगा, भोंड़ा, बेडौल. 2. अशिष्ट, अश्लील

भद्दा के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • कुरूप, अभद्र, अश्लील

Adjective

  • indecent, ugly, clumsy.

भद्दा के मालवी अर्थ

भद्दो

विशेषण

  • भद्दा, कुरूप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा