gaddaa meaning in english
गद्दा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a bed-cushion
- cushion
- pack saddle
गद्दा के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- रूई, पयाल आदि भरा हुआ बहुत मोटा और गुदगुदा बिछौना, भारी तोसक आदि, गदेला
- टाट का बना हुआ फुट भर मोटा एक चौकोर बिछावन जिसके बीच में प्रायः गज भर लंबा एक छेद होता है और जो हाथी की पीठ पर हौदा कसने से पहले रखकर बाँधा जाता है, क्रि॰ प्र॰—कसना, —खींचना
- घास, पयाल, रूई आदि मुलायम चीजों का बोझ
- किसी मुलायम चीज की मार या ठोकर, क्रि॰ प्र॰—लगना, —लगाना
-
रुई,पयाल आदि से भरा हुआ मोटा और गुदगुदा बिछौना
उदाहरण
. वह गद्दे पर सोया हुआ है । - रुई का बिछौना; कृत्रिम रुई या फोम आदि का बना हुआ बिछौना
- मोटा तोशक
- मुलायम चीज़ों का ढेर
- नरम चीज़ की चोट
- हाथी की पीठ पर हौदा के नीचे की बिछावन
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- 'गदहिला'
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
अनुमान, अटकल
उदाहरण
. किसी फिलासफर ने अक्ली गद्दे लड़ाने के सिवा और कुछ किया है ?—गोदान; पृ॰ १२६ ।
गद्दा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मोटा विछावन, छिमड़ी के दाने से बना दाल
गद्दा के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गद्दा
गद्दा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भारी मोटा तोषक
गद्दा के गढ़वाली अर्थ
गदेलु
संज्ञा, पुल्लिंग
- रूई, पयाल आदि से भरा हुआ मोटा मुलायम बिछौना
Noun, Masculine
- mattress, a large padded cushion.
गद्दा के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- हरे कच्चे चने या मटर के दाने, तोशक
गद्दा के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- बड़ी गद्दी, रूई आदि भरा बिछौना, गुदगुदा तोशक, गदेला
गद्दा के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- तूर आदिसँ भरल कोमल बिछाओन
- पशुक पीठ परक आस्तरण
Noun, Masculine
- mattress.
- pack saddle.
अन्य भारतीय भाषाओं में गद्दा के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
गद्दा - ਗੱਦਾ
गुजराती अर्थ :
गादलुं - ગાદલું
उर्दू अर्थ :
गद्दा - گدا
कोंकणी अर्थ :
गादी
गद्दा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा