haddaa meaning in hindi

हद्दा

  • स्रोत - संस्कृत

हद्दा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मेषादि लग्नों का प्रारंभिक तीस अंश

    विशेष
    . संख्याविशेष के अनुपात से इनमें पाँच पाँच ग्रहों का भाग रहता है । जैसे, मेष लग्न के ३० अंश में ६ भाग गुरु, ६ अंश शुक्र, ८

  • अंश बुध तथा पाँच पाँच अंश भौम और शनि का होता है , अन्य लग्नों के अंश भी इसी प्रकार ग्रहों में विभक्त किए जाते हैं , वर्षप्रवेश के आदि में शुभाशुभ गणना में इसका प्रयोग किया जाता है , नीलकंठीय ताजक में इसका विस्तुत विवरण द्रष्टव्य है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा