• स्रोत - हिंदी

भगदर के कन्नौजी अर्थ

  • बहुत लोगों का बदहवास होकर एक साथ भागने की क्रिया

भगदर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अचानक बहुत से लोगों का किसी कारण से एक और अस्तव्यस्त होकर भागना, भागने की क्रिया या भाव, क्रि॰ प्र॰—पड़ना, —मचना

भगदर के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

भगदर के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भीड़ में खलबली मच जाना, भाग-दौड़ मच जाना

भगदर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बहुत से लोगों का डरकर भागना

भगदर के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • भागने की क्रिया , पलायन ; छोटे मच्छड़

    उदाहरण
    . बिच्छिन कोल पतंग उस भगदर बढ़हिं अलेख ।

भगदर के मगही अर्थ

  • भागने की क्रिया या भाव; घबड़ाकर तितर-बितर होना, भाग-दौड़, पुरुषार्थ

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा