maunii meaning in english
मौनी के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- under a vow not to speak, pledged to quiescence
मौनी के हिंदी अर्थ
मउनी
संस्कृत ; विशेषण
-
चुप रहनेवाला, न बोलनेवाला, मौन धारण करनेवाला
उदाहरण
. हमारे गाँव में एक मौनी साधु पधारे हैं। - मौन धारण करने वाला या चुप रहने वाला; न बोलने वाला
- जो मौन धारण किया हुआ हो
- जिसने मौनव्रत धारण किया हो
- मौन अर्थात् चुप रहनेवाला, न बोलनेवाला
संज्ञा, पुल्लिंग
- मुनि, वनवासी, तपस्वी
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- काँस, मूज की बनी छोटा पिटारी, दे॰ 'मौनी २'
- कटोरे के आकार की टोकरी जो प्रायः काँस और मूँज से बुनकर बनाई जाती है
-
काँस या मूँज की बनी कटोरे के आकार की टोकरी
उदाहरण
. माँ मूँज की मौनी बिन रही है ।
मौनी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमौनी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएमौनी के अंगिका अर्थ
मउनी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कसाल या मूंज की बनी टोकरी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मॅज की बनी हुई पिटारी
विशेषण
- मौन व्रत धारण करने वाला, चुप रहने वाला
मौनी के अवधी अर्थ
मौनि, मउनी
- जो मौन रहे
- साधु जो मौन रहे
- मौन, चुपचाप
मौनी के बघेली अर्थ
मउनी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मौन रहने वाली नारी, मूक नारी, हरतालिका की प्रभात में मौन रहकर नहाने की रस्म
मौनी के बज्जिका अर्थ
मउनी
संज्ञा
- छोटी मंजूषा
मौनी के ब्रज अर्थ
विशेषण
- अवाक, न बोलने वाला
संज्ञा, पुल्लिंग
- मुनि
मौनी के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
खर और बरूये का बना छोटा पात्र, इससे बच्चे खेलते हैं
उदाहरण
. लइका के मौनी में भूजा दे द ।
Noun, Feminine
- small pot made with khar and barua - children play with this.
मौनी के मगही अर्थ
मउनी
देशज ; संज्ञा
- टोकरी, छैटी; बाँस, सींक आदि का दउरा; मौनी-दौरी; अनाज नापने की टोकरी
मौनी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- छोट-सन बिनुआ बासन
Noun
- small wickerwork basket.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा