भंडारा

भंडारा के अर्थ :

भंडारा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • भोज (साधुओं का)

भंडारा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a feast for all, esp. the mendicants

भंडारा के हिंदी अर्थ

भँडारा

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • भोज
  • साधुओं का भोज
  • समूह , झुंड , क्रि॰ प्र॰—जुड़ना वा जुटना , —जोडना
  • भंडार
  • साधुओं का भोज , वह भोज , जिसमें संन्यासी ओर साधु आदि खिलाए जाते है

    उदाहरण
    . विजय कियो भरि आनंद भारा । होय नाथ इत ही भंडारा ।

  • समूह; झुंड
  • पेट

    उदाहरण
    . उक्त पुरुष ने अपने स्थान से उचककर चाहा कि एक हाथ कटार का ऐसा लगाए कि भंडार खुल जाय, पर पथिक ने झपटकर उसके हाथ से कटार छिन लिया ।

  • भारत के महाराष्ट्र प्रांत का एक शहर

    उदाहरण
    . भंडारा नागपुर और गोंदिया के बीच में है ।

  • साधु-संतों का भोज

    उदाहरण
    . इस मंदिर में एक बहुत बड़े भंडारे का आयोजन किया गया है ।

  • भारत के महाराष्ट्र प्रांत का एक जिला
  • उदर, पेट
  • साधु-संन्यासियों आदि का भोज, वह भोज जिसमें संन्यासियों और साधुओं को खिलाया जाता है, क्रि० प्र०-करना, -देना

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • भंडारा, भंडार
  • समूह, झुंड

    उदाहरण
    . पान करत जल पाप अपारा। कोटि जनम कर जुरा भँडारा। नास होइ दिन मह महिपाला। सत्य सत्य यह बचन रसाला।

भंडारा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

भंडारा से संबंधित मुहावरे

भंडारा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साधुओं का भोज, झुंड, समूह

भंडारा के कन्नौजी अर्थ

भंडारो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साधुओं का भोज

भंडारा के कुमाउँनी अर्थ

भँडारा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सहभोज, दावत

भंडारा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शुभ अवसर पर आयोजित बड़ा भोज, साधुओं का सामूहिक भोज

Noun, Masculine

  • a big feast organised some auspicious occasion, a feast given to mendicants.

भंडारा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सार्वजनिक प्रसाद वितरण, उत्सव के बाद सहभोज

भंडारा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भोज;

    उदाहरण
    . आज रघुनी घरे भंडारा बा।

Noun, Masculine

  • feast.

भंडारा के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • तीर्थाटन, पिंडदान आदि से लौटने के उपलक्ष में दिया जानेवाला भोज; साधु-र. तों को खिलाने का भोज

भंडारा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • साधु-सन्तक भोज

Noun

  • feast given to saints.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा