हर्फ़

हर्फ़ के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

हर्फ़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a letter (of the alphabet)

हर्फ़ के हिंदी अर्थ

हरफ़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मनुष्य के मुँह से निकलने वाली ध्वनियों के संकेत जिनका व्यवहार लिखने में होता है,अक्षर, वर्ण

    उदाहरण
    . सोहत अलक कपोत पर बढ़ छबि सिंधु अथाह। मनौ पारसी हरफ इक लसत आरसी माह।

  • शब्द, बात
  • दोष, बुराई, ऐब
  • व्याकरण में अव्यय, प्रत्यय

हर्फ़ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

हर्फ़ के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

हर्फ़ से संबंधित मुहावरे

हर्फ़ के कन्नौजी अर्थ

हरफ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अक्षर, वर्ण

हर्फ़ के कुमाउँनी अर्थ

हरफ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अक्षर, वर्ण
  • शब्द, बात

हर्फ़ के मगही अर्थ

हरफ

संज्ञा

  • अक्षर, वर्ण
  • लिखावट, लिपि

हर्फ़ के मैथिली अर्थ

हरफ

संज्ञा

  • अक्षर

Noun

  • letter.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा