bharnaa meaning in hindi
भरना के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; सकर्मक क्रिया
- ऋण चुकाना
- किसी रिक्त पात्र आदि में कोई पदार्थ इस प्रकार डालना जिसमें वह पूर्ण हो जाय , खाली जगह को पूरा करने के लिये कोई चीज डालना , पूर्ण करना , जैसे, लोटे में पानी भरना; गड्ढे में मिट्टी भरना, गाड़ी में माल भरना, तकिए में रुई भरना
- उँडेलना , उलटना , डालना
- रिक्त पद पर नियुक्त करना
- रिक्त स्थान का किसी वस्तु से युक्त होना; पूर्ण होना
- रिक्त स्थान को पूर्ण अथवा उसकी अंशतः पूर्ति करना , स्थान को खाली न रहने देना , जैसे,— (क) सेनापति ने अपनी सेना से सारा शहर भर दिया , (ख) जुलाहे नली में सूत भरते हैं , (ग) तस्वीर में रंग भर दो
- दो पदार्थों के बीच के अवकाश या छिद्र आदि में कुछ डालकर उसे बंद करना , जैसे, दरज भरना
- संग्रह करके रख लेना
- तोप या बंदूक आदि में गोली बारूद आदि डालना , जैसे, बंदूक भरना
- स्थापित करना
- पद पर नियुक्त करना , रिक्त पद की पूर्ति करना , जैसे,— उन्होंने अपने संबधियों को लाकर ही सारे पद भर दिए
- सींचना
- ऋण का परिशोध या हानि की पूर्ति करना , चुकाना , दैना , जैसे,—(क) यदि आपकी कोई हानि होगी तो मैं भर दूँगा , (ख) अभी तो वे अपने भाई का देना ही भर रहे हैं
- खेत में पानी देना ९
- गुप्त रूप से किसी की निंदा करना अथवा कोई बुरी बात मन में बैठाना , जैसे,— किसी ने उनको भर दिया है, इसी लिये वे सीधे मुँह से नही बोलते
- धातु के छड़ आदि को पीटकर अथवा और किसी प्रकार छोटा और मोटा करना
-
किसी प्रकार व्यतीत करना , कठिनता से बिताना
उदाहरण
. नैहर जनम भरब बरु जाई । जियति न करब सवति सेवकाई । -
निर्वाह करना , निबाहना
उदाहरण
. तेरे ही किए मान व्याप होत तनक ही कैसे कै भरौं । -
काटना , डसना
उदाहरण
. जहाँ सो नागिन भर गई काला करै सो अंग । - सहना , झेलना , जैसे, (क) दुःख भरना , (ख) करे कोई, भरे कोई
- पशुओं पर बोझ आदि लादना
-
सारे शरीर में लगाना , पोतना
उदाहरण
. भूषण कराल कपाल कर सब सद्य सोनित । तन भरे ।
अकर्मक क्रिया
- किसी रिक्त पात्र आदि का किसी और पदार्थ पड़ने के कारण पूर्ण होना , जैसे,— (क) गगरा भर गया , (ख) तालाब भर गया , (ग) गड्ढा भर गया
- उँडला या डाला जाना
- रिक्त स्थान की पूर्ति होना , स्थान का खाली न रहना , जैसे,— थिएटर की सब कुरसियाँ भर गई
- पदार्थों के बीच के छिद्र या अवकाश का बंद होना
- तोप या बदूक आदि में गोली, बारूद आदि का होना , जैसे, भरा हुआ तमचा
- ऋण आदि का परिशोध होना , जैसे,— सारा देना भर गया
- मन में क्रोध होना , असतुष्ट या अप्रसन्न रहना , जैसे,— जरा उन्हें जाकर देखो तो सहो, कैसे भरे बैठ हैं
- धातु के छड़ आदि का पीटकर मोटा और छोटा किया जाना ९
- पशुओं पर बोझ आदि लदना
- चेचक के दानों का सारे शरीर में निकल आना
- किसी अंग का बहुत काम करने के कारण दर्द करने लगना , जैसे,— लोटा उठाए उठाए हाथ भर गया
- शरीर का हष्ठ पुष्ट होना
- पशुओं का गर्भ धारण करना , गाभिन होना
-
जितना चाहिए, उतना हो जाना , कुछ कमी या कसर न रह जाना , जैसे,— मेला भर गया
उदाहरण
. जो कुछ किया भले भर पाया सोच सोच सकुचाऊँ । - पृ॰ १९६
-
भेंटना , मिलना
विशेष
. भिन्न भिन्न शब्दों के साथ अकर्मक और सकर्मक दोनों रूपों में आकर यह शब्द भिन्न भिन्न अर्थ देता है । जैसे, अंक भरना, दम भरना । ऐसे अर्थों के लिये उन शब्दों को देखना चाहिए ।उदाहरण
. भरी सखी सब भेंटत फेरा । अंत कंत सौं भएउ गुरेरा ।
संज्ञा, पुल्लिंग
- भरने की क्रिया या भाव, जैसे,—अपना भरना भरते हैं
- रिश्वत, घूस
भरना के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएभरना से संबंधित मुहावरे
भरना के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- सूद पर दी गयी ज़मीन
भरना के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- भरने की क्रिया या भाव; कर्ज के सूद के बदले दी गई भूमि या अन्य संपत्ति, सूद भरना, रेहन, नकद के अतिरिक्त दिया जाने वाला सामान; घरेलू उपयोग के सामान, अरना-भरना; उत्कोच, घूस
भरना के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- भूमि आदि सम्पत्तिक बन्धक
Noun
- mortgage, hypothecation, pledge.
अन्य भारतीय भाषाओं में भरना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
भरना - ਭਰਨਾ
पूरा करना - ਪੂਰਾ ਕਰਨਾ
गुजराती अर्थ :
भरवुं - ભરવું
नाखवुं - નાખવું
भरपाई करवुं - ભરપાઈ કરવું
उर्दू अर्थ :
भरना - بھرنا
पूरा करना - پورا کرنا
कोंकणी अर्थ :
भरप
भरपाय करप
भरना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा