भट

भट के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a soldier, a warrior

भट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • युद्ध करने या लड़नेवाला, योद्धा
  • सिपाही, सैनिक
  • प्राचीन काल की एक वर्णसंकर जाति
  • रजनीचर
  • नौकर, दास
  • देखिए : 'भटनास'
  • वह ब्राह्मण जिसकी भिक्षावृत्ति ही आजीविका होती है
  • प्राचीन काल की एक वर्णसंकर जाति
  • ब्राह्मणों की एक उपाधि
  • एक प्रकार की दाल
  • वह जो कुश्तीबाज़ी करता है
  • सेना या फौज में रहकर लड़ने वाला
  • वह पुरुष जो बल या ताक़त वाला हो या साहसपूर्ण या वीरतापूर्ण कार्य करता हो
  • वह जो वेतन आदि लेकर सेवा करता हो
  • एक जाति
  • ब्राह्मणों में एक कुलनाम या सरनेम
  • (नाटक) योद्धा या राजा के लिए प्रयुक्त संबोधन
  • पंडित

भट के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • योद्धा वीर

क्रिया

  • झट से गिरना

भट के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भट-मास, सोयाबीन की प्रजाति की एक दाल; कुमाऊँ के ब्राह्मणों की एक उपजाति; योद्धा सैनिक, एक जाति जो सम्भवतः भट्टारक का सरलीकरण है

भट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • योद्धा, सैनिक, मल्ल

भट के ब्रज अर्थ

भट्ट

विशेषण

  • योद्धा , वीर , मल्ल

    उदाहरण
    . तिन चढ़ि भट छबि छटन छलक्किय रन उमंग अंग अंग मिलक्किय।

  • वर्णशंकर जाति विशेष ; दे० 'पंडित' ; दाक्षिणात्य ब्राह्मणों की एक उपाधि

भट के मगही अर्थ

अव्यय

  • वर्जन, अस्वीकृति या घृणा आदि कासूचक शब्द

संज्ञा

  • योद्धा, वीर पुरुष

भट के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • पट उतान भए खसल

विशेषण

  • निकृट: जङली

Adjective

  • fallen upside down.

Adjective

  • of inferior/wild variety. See below.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा