bhavchakra meaning in magahi
भौचक्कर के मगही अर्थ
संज्ञा
- सांसारिक झमेला
- जीवन निर्वाह के काम
- सुख-दुख का भोग
भौचक्कर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the perpetual wheel of birth and death
भौचक्कर के हिंदी अर्थ
भवचक्र
संज्ञा, पुल्लिंग
-
बौद्धों के अनुसार वह कल्पित चक्र जिससे यह जाना जाता है कि कौन कौन कर्म करने से जीवात्मा को किन किन योनियों में भ्रमण करना पड़ता है, (भिन्न भिन्न बौद्ध संप्रदायों के अनुसार ये भवचक्र भी कुछ भिन्न भिन्न हैं)
उदाहरण
. कहते हैं कि भवचक्र में चौरासी लाख योनियाँ आती हैं। - बार-बार जन्म लेने और मरने का चक्र, सांसारिक आवागमन
- मोह-माया का जाल
- सांसारिक झंझट या जंजाल
- धनुष
भवचक्र के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएभौचक्कर के ब्रज अर्थ
भवचक्र
संज्ञा, पुल्लिंग
- बौद्ध सिद्धातानुसार चक्र जिसके द्वारा जीव के भिन्न-भिन्न योनियों में घूमने का वृत्तांत जाना जाता है
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा