भील

भील के अर्थ :

भील के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रसिद्ध जंगली जाति , भिल्ल

    विशेष
    . बुहत ही प्राचीन काल से यह जाति राजपूताने, सिंध और मध्य भारत के जंगलों और पहाडों में पाई जाती है । इस जाति के लोग बहुत वीर और तीर चलाने में सिद्धहस्त होते हैं । ये क्रूर, भीषण और अत्याचारी होने पर भी सीधे सच्चे और स्वामिभक्त होते हैं । कुछ लोगों का विश्वास है कि ये भारत के आदि निवासी हैं । पुराणों में इन्हें ब्राह्मणी कन्या और तीवर पुरुष से उत्पन्न संकर माना गया है ।

    उदाहरण
    . चौदह वरष पाछे आए रघुनाथ नाथ साथ के जे मील कहैं आए प्रभु देखिए ।


देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ताल की वह सूखी मिट्टी जो प्रायः पपड़ी के रूप में हो जाती है

भील के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

भील के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

भील के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a tribe inhabiting the Indian states of Madhya Pradesh, Rajasthan, etc

भील के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रसिद्ध जङ्गली जाति और उसके व्यक्ति जो मध्य भारत में अधिक हैं

भील के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रसिद्ध जंगली जाति. 2. इस जाति का व्यक्ति

भील के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक जंगली मानव जाति

Noun, Masculine

  • a wild human race.

भील के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • एक जंगली जाति

भील के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक बनवासी जाति

भील के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • एक जंगली जाति

    उदाहरण
    . मूढ़ का जानहि मूढ़ के बातन भील का जानहि पायलगा को ।

भील के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक वन्य जाति

Noun

  • a group of tribes.

भील के मालवी अर्थ

  • भील जाति।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा