bhiimaa meaning in hindi

भीमा

  • स्रोत - संस्कृत

भीमा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रोचन नाम का गंधद्रव्य
  • कोड़ा, चाबुक
  • दक्षिण भारत की एक नदी जो पश्चिमी घाट से निकलकर कृष्णा नदी में मिलती है
  • दुर्गा
  • एक प्रकार की नाव, 40 हाथ लंबी, 20 हाथ चौड़ी तथा 10 हाथ ऊँची नाव (युक्तिकल्पतरु)

विशेषण

  • भंयकर, भीषण
  • जिसकी गति में तेज़ी न हो, ' तेज़ ' का विपर्याय
  • जो अपनी साधारण चाल या वेग की अपेक्षा धीरे-धीरे या कम वेग से चल रहा हो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा