niimaa meaning in hindi
नीमा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक पहनावा जो जामे के नीचे पहना जाता है
विशेष
. यह जामे के आकार का होता है पर न तो यह जामे के इतना नीचा होता है और न इसके बंद बगल में होते हैं । यह घुटने के ऊपर तक नीचा होता है और इसके बंद सामने रहते हैं । आस्तीन इसकी पूरी नहीं होती, आधी होती है । इसके दोनों बगल सुराहियाँ होती हैं ।उदाहरण
. केसरि को नीमा जामा जरी को फेंटा डुपटा जरी को तेजपुंज समहतु है । . नीमा आधी बाँह का होता है ।
नीमा के कन्नौजी अर्थ
- देखिए : नीबा
नीमा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- एक तरह का पाजामा
नीमा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- धानक एक कीट
Noun
- a paddy pest.
नीमा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा