भ्रम

भ्रम के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भ्रम के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • illusion
  • secret
  • credit
  • misunderstanding, illusion, misconception
  • confusion

भ्रम के हिंदी अर्थ

भर्म, भृम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी पदार्थ को और का और समझना , किसी चीज या बात को कुछ का कुछ समझना , मिथ्या ज्ञान , भ्रांति , धोखा
  • किसी को कुछ और ही या दूसरा समझने की क्रिया या भाव
  • संशय , संदेह , शक , क्रि॰ प्र॰—में डालना , —में पड़ना , —होना
  • एक प्रकार का रोग जिसमें रोगी का शरीर चलने के समय चक्कर खाता है और वह प्रायः जमीन पर पड़ा रहता है , यह रोग मूर्छा के अंतर्गत माना जाता है
  • मूर्छा बेहोशी

    उदाहरण
    . भ्रम होइ ताहि जा कूर चीत ।

  • नल , पनाला
  • कुम्हार का चाक
  • भ्रमण , घूमना , फिरना
  • वह पदार्थ जो चक्राकार घूमता हो , चारों ओर घूमनेवाली चीज ९
  • अंबुनिगंम , स्त्रोत (को॰)
  • कुंद नाम का एक यंत्र , शाण , खराद (को॰)
  • मार्कंडेय पुराण के अनुसार योगियों के योग में होनेवाले पाँच प्रकार के विध्नों मे से एक प्रकार का विघ्न या उपसगं जिसमें योगी सब प्रकार के आचार आदि का परित्याग कर देता है और उसका मन निरवलंब की भाँति इधर उधर भटकता रहता है
  • चक्की (को॰)
  • छाता (को॰) , १४ घेरा , परिधि (को॰)
  • मान प्रतिष्ठा, इज्जत

    उदाहरण
    . जस अति संकट पंडवन्ह भएउ भीव बँदि छोर । तस परबस पिउ काढ़हु राखि लेहु भ्रम मोर ।

  • किसी को कुछ और ही या दूसरा समझने की क्रिया या भाव

    उदाहरण
    . अँधेरे में रस्सी को देखकर साँप का भ्रम हो जाता है ।

  • किसी व्यक्ति या बात आदि के प्रति मन में उत्पन्न गलत धारणा
  • किसी व्यक्ति या बात आदि के प्रति मन में उत्पन्न गलत धारणा
  • दुविधा
  • संदेह; संशय
  • भ्रम; धोखा
  • संदेह; वहम
  • धाक; साख
  • भेद, रहस्य
  • भ्रांति, संशय, संदेह
  • चारों ओर घूमना
  • भ्रमण करने की अवस्था या भाव

विशेषण

  • घूमनेवाला, चक्कर काटनेवाला
  • भ्रमण- करनेवाला, चलनेवाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'भ्रम'

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'भ्रम'

    उदाहरण
    . कप कही रचना सकल अणकल, चित भृम मिट जाय निसचल ।

भ्रम के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

भ्रम से संबंधित मुहावरे

भ्रम के अंगिका अर्थ

भरम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'देखें' भ्रम
  • भ्रम संदेह, सक

भ्रम के अवधी अर्थ

भरम

संज्ञा

  • भ्रम, भेद

भ्रम के कन्नौजी अर्थ

भरम, भरमु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भ्रम. 1. साख, प्रतिष्ठा (खुलना, खोना, गँवाना) 2. असत्य का सत्य मान मानकर उसके अनुरूप व्यवहार करने लगना. 3. विश्वास, भरोसा

भ्रम के कुमाउँनी अर्थ

भरम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भ्रम, सन्देह; सम्मान

    उदाहरण
    . भौभरम-मान-सम्मान।

भ्रम के गढ़वाली अर्थ

भरम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भ्रम, मिथ्या विश्वास, सन्देह, शक; धोखा

Noun, Masculine

  • illusion, suspicion,doubt, deception.

भ्रम के बघेली अर्थ

भरम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भ्रम, भ्रान्ति, संदेह, संशय

भ्रम के बुंदेली अर्थ

भरम, भिरम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भ्रम, गलत धारणा,

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भ्रम, दे. भरम

भ्रम के ब्रज अर्थ

भरम

पुल्लिंग

  • धोखा, मिथ्या ज्ञान

अकर्मक क्रिया

  • घूमना; भ्रम में पड़ना

अकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, अकर्मक

  • रहस्य , भेद

    उदाहरण
    . भूले जिन भरम गमावै चंचरीक कैसे ।

  • इज्जत , आबरू , प्रतिष्ठा

    उदाहरण
    . भरम गैवीय कीन्हों करम अंदेस को ।

  • संशय , भ्रम

    उदाहरण
    . चंद के भरम होत मोद है कमोदिनी कौं ।

  • भटकना , घूमना-फिरना

    उदाहरण
    . एक अंग को पार न पावत, चकित होइ भरमात ।

  • मारा मारा फिरना , भ्रम में पड़ जाना

भ्रम के मगही अर्थ

भरम

संज्ञा

  • झूठा ज्ञान; संदेह, शक; रहस्य; भूल, गलती

भ्रम के मैथिली अर्थ

भरम

संज्ञा

  • मिथ्या बोध, गलती
  • वखना, माया
  • द्विविधा, सन्देह, संशय

संज्ञा

  • भ्रम, मिथ्या ज्ञान: स्खलन

Noun

  • mistake, misunderstanding, false notion.
  • illusion.
  • doubt.

Noun

  • mistake; misunderstanding, fault, illusion.

भ्रम के मालवी अर्थ

भरम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भ्रम

अन्य भारतीय भाषाओं में भ्रम के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

वहम - وہم

भरम - بھرم

पंजाबी अर्थ :

भरम - ਭਰਮ

गुजराती अर्थ :

भ्रम - ભ્રમ

संदेह - સંદેહ

कोंकणी अर्थ :

भास

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा