भृत्य

भृत्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

भृत्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a servant, an attendant

भृत्य के हिंदी अर्थ

भ्रित्य

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सेवक, नौकर, वह जो वेतन आदि लेकर सेवा करता हो

    उदाहरण
    . सो कुछ नहीं, किंतु भृत्यों को प्रिये, कष्ट ही होगा और। . उसे घरेलू काम करने वाले दो भृत्य चाहिए।

  • 'भृत्य'

    उदाहरण
    . तहाँ सदा सनमुख रहै आगै हाथ जोडै भ्रित्य ही ।

  • नौकर; सेवक; दास
  • वह जो वेतन आदि लेकर सेवा करता हो
  • सेवक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'भत्य'

    उदाहरण
    . बोलि भ्रित्त अप्पान, कहिय सूघान मत्त गुन ।

भृत्य के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

भृत्य के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • नौकर , सेवक , उपचारक

    उदाहरण
    . भृत्य बुलाए दे द गारी मेघनि ल्यावो तुरत हंकारी।

भृत्य के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चाकर, सेवक, अनुचर

Noun

  • attendant, domestic servant.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा