बिकल

बिकल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बिकल के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • व्याकुल , बेचैन घबड़ाया हुआ

    उदाहरण
    . बाल बिकल करिडारी ।

बिकल के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • restless, uneasy
  • troubled
  • suffering torture

बिकल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • व्याकुल, धवराया हुआ
  • बेचैन

    उदाहरण
    . बिकल विलोकि सुतहि समुझावति ।

बिकल के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • व्याकुल, घबडाया

बिकल के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • बेचैन

बिकल के भोजपुरी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • बिकना;

    उदाहरण
    . सब सामान कर्जा चुकावे में बिक गइल।

Intransitive verb

  • to be sold.

बिकल के मगही अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • (विक्रय) बेचा जाना; बिकना; एक प्रक्रिया से बच्चों के खेल में दो दल बनाया जाना, किसी प्रकार के दबाव में पक्षधर होना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा