बिकल

बिकल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बिकल के मगही अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • (विक्रय) बेचा जाना; बिकना; एक प्रक्रिया से बच्चों के खेल में दो दल बनाया जाना, किसी प्रकार के दबाव में पक्षधर होना

बिकल के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • restless, uneasy
  • troubled
  • suffering torture

बिकल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • व्याकुल, धवराया हुआ
  • बेचैन

    उदाहरण
    . बिकल विलोकि सुतहि समुझावति ।

बिकल के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • व्याकुल, घबडाया

बिकल के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • बेचैन

बिकल के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • व्याकुल , बेचैन घबड़ाया हुआ

    उदाहरण
    . बाल बिकल करिडारी ।

बिकल के भोजपुरी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • बिकना;

    उदाहरण
    . सब सामान कर्जा चुकावे में बिक गइल।

Intransitive verb

  • to be sold.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा