bisaatii meaning in bhojpuri
बिसाती के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह व्यक्ति जो श्रृंगार का सामान एवं खिलौने आदि बेचता हो;
उदाहरण
. बिसाती टिकुली बेचे आई।
Noun, Masculine
- trader dealing in cosmetics and toys.
बिसाती के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a haberdasher, general merchant
बिसाती के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बिस्तर बिछाकर उसपर सौदा रखकर बेचनेवाला
-
छोटी चीजों का दुकानदार, सुई, तागा, लैप, रंग, चूडी, गोली तथा खिलौने इत्यादि छोटी छोटी वस्तुओं का बेचनेवाला
उदाहरण
. बढ़ई संगतरास बिसाती । सिकलीगर कहार की पाँती ।
बिसाती के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- फुटकर चीजें बेचने वाला, शृंगार, सीने-पिरोने, शीशे-चीनी आदि का सामान बेचने वाला
बिसाती के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बिसातखाने का सामान बेचने वाले गाँवों की हाटों में बिसातखाने की दुकानें लगाने वाले
बिसाती के ब्रज अर्थ
- कपड़ा या जाजम पर सामान रखकर बेचने वाला दुकानदार , छोटी और फुटकर वस्तुओं का विक्रेता ; आधार , चौपड़ खेलने का कपड़ा जिस पर खाने बने होते हैं
बिसाती के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा