बिसाती

बिसाती के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

बिसाती के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फुटकर चीजें बेचने वाला, शृंगार, सीने-पिरोने, शीशे-चीनी आदि का सामान बेचने वाला

बिसाती के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a haberdasher, general merchant

बिसाती के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिस्तर बिछाकर उसपर सौदा रखकर बेचनेवाला
  • छोटी चीजों का दुकानदार, सुई, तागा, लैप, रंग, चूडी, गोली तथा खिलौने इत्यादि छोटी छोटी वस्तुओं का बेचनेवाला

    उदाहरण
    . बढ़ई संगतरास बिसाती । सिकलीगर कहार की पाँती ।

बिसाती के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिसातखाने का सामान बेचने वाले गाँवों की हाटों में बिसातखाने की दुकानें लगाने वाले

बिसाती के ब्रज अर्थ

  • कपड़ा या जाजम पर सामान रखकर बेचने वाला दुकानदार , छोटी और फुटकर वस्तुओं का विक्रेता ; आधार , चौपड़ खेलने का कपड़ा जिस पर खाने बने होते हैं

बिसाती के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह व्यक्ति जो श्रृंगार का सामान एवं खिलौने आदि बेचता हो;

    उदाहरण
    . बिसाती टिकुली बेचे आई।

Noun, Masculine

  • trader dealing in cosmetics and toys.

बिसाती के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा