bisakhapraa meaning in hindi

बिसखपरा

बिसखपरा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बिसखपरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथ सवा हाथ लंबा गोह की जाति का एक विषैला सरीसृप जंतु, इसक काटा जीव तुरंत मर जाता है, इसकी जीभ रंगीन होती है जिसे यह थोड़ी थोड़ी देर पर निकाला करता है, देखने में यह बड़ी भारी छिपकली सा होता है
  • एक प्रकार की जंगली बूटी जिसकी पत्तियाँ बनगोभी की सी परंतु कुछ अधिक हरी और लंबी होती है, यह औषध में काम आती है, इसे 'बिसखपरी' भी कहते हैं
  • पुनर्नवा, पथरचटा, गदहपूरना

बिसखपरा के कन्नौजी अर्थ

बिसखापर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की घास. 2. गोह जाति का एक विषैला जन्तु

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा