बोझा

बोझा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बोझा के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • निर्जन' , सुनसान

बोझा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see बोझ

बोझा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे॰ 'बोझ'
  • संदूक की तरह की तंग कोठरी जिसमें रात के बोरे इसलिये ऊपर रखे जाते हैं जिसमें शीरा या जूसी निकल जाय

बोझा के अवधी अर्थ

  • भार

बोझा के कन्नौजी अर्थ

  • देखिए : बोझ

बोझा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घास या फसल के डंठल का गठठा, भार

बोझा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • बोझा (वज़न)

बोझा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गट्ठर;

    उदाहरण
    . धान के बोझा खरिहान में फेंक द।

  • भार;

    उदाहरण
    . ई परोजन हमरा कपार के बोझा बा।

Noun, Masculine

  • bundle.
  • burden.

बोझा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (बोझ) राशि, ढेर, या गट्ठर; किसी चीज का एक साथ बंधा बोझ; पवनियाँ (ग्राम शिल्पी) को दी जानेवाली कटी फसल; किसी काम में लगा खर्च, परिश्रम या दिक्कत भारीपन भार; जवाबदेही

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा