बोलबाला

बोलबाला के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

बोलबाला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (प्रसिद्धि का) चरम उत्कर्ष पर होना, ऐसी स्थिति जिसमें किसी विशिष्ट व्यक्ति की बात को सबसे अधिक आदर मिलता हो, रुतबा, प्रभाव

    उदाहरण
    . इस इलाके़ में ठाकुर रणवीर का बोलबाला है।

  • वचन या बात जिसे सर्वोपरि महत्व प्राप्त होता हो
  • एक बहुत ऊँचा सदाबहार पेड़ जिसकी लकड़ी काफ़ी मज़बूत और भीतर ललाई लिए होती है तथा मकान में लगाने के लिए यह बहुत अच्छी होती है

बोलबाला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • overbearing influence, sway

बोलबाला के मगही अर्थ

बोल-बाला

संज्ञा

  • बोली; बोलने की क्रिया; तालमात्रा में बाजा का शब्द; ताना, लगनेवाली बात, उलाहना; अफवाह, चर्चा, सुनगुन, प्रण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा