बौना

बौना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बौना के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जो गेहूँ आदि बोता है. 2. अति छोटे कद वाला आदमी

बौना के अँग्रेज़ी अर्थ

Transitive verb

  • to sow
  • to plant

बौना के हिंदी अर्थ

बोना

सकर्मक क्रिया

  • बीज को जमने के लिये जुते खेत या भुरभुरी की हुई जमीन में छितराना , किसी दाने या फल के बीज को इसलिये मिट्टी में डालना जिसमें उसमें से अंकुर फूटे और पौधा उत्पन्न हो , संयो॰ क्रि॰—डालना , —देना , —लेना
  • बिखराना , छितराना , इधर उधर डालना

    उदाहरण
    . जान बूझकर धोखा खाना है यह कौन शऊर । आम कहाँ से खाओगे जब बोते गए बबर ।

  • फ़सल उत्पादन के लिए बीज आदि को ज़मीन में डालना या बिखेरना
  • {ला-अ.} किसी बात या कार्य का सूत्रपात करने की क्रिया
  • उपजाने के लिए खेत में बीज छिड़कना या बिखेरना

    उदाहरण
    . किसान खेत में गेहूँ बो रहा है ।

  • किसी बात का सूत्रपात करना

    उदाहरण
    . तलाक़शुदा औरत ने अपने बच्चे के मन में उसके पिता के प्रति घृणा के बीज बोए ।

  • डुबाना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की वनस्पति, धूसर- च्छदा, सफेद बोना
  • किसी बात का सूत्रपात करना
  • बीज, पौधे आदि को इस उद्देश्य से जमीन में स्थापित करना कि वह बढ़े तथा फले-फूले

बौना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बौना के अंगिका अर्थ

बोना

क्रिया

  • किसी दाने या फल के बीज को इसलिए मिट्टी में डालना जिसमें उसमें से अंकूर फूटे और पौधा उत्पन्न हो, बिखरना

बौना के मालवी अर्थ

बोना

विशेषण

  • जिसकी ऊँचाई कम हो,

क्रिया

  • खेत में उपजाने के लिये बीज बोने की क्रिया या भाव।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा