boTaa meaning in maithili
बोटा के मैथिली अर्थ
- दे. लागनि
बोटा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a huge log of wood
बोटा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लकड़ी का काटा हुआ मोटा टुकड़ा जो लंबाई में हाथ दो हाथ के लगभग हो, बड़ा न हो, कुंदा
- काटा हुआ टुकड़ा, खड
बोटा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लकड़ी का छोटा मोटा हुआ टुकड़ा
बोटा के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लकड़ी का बड़ा और मोटा टुकड़ा
बोटा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लकड़ी का कुंदा, खंड, टुकड़ा
बोटा के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- लकड़ी का सिल्ला
बोटा के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- लकड़ी का कटा हुआ टुकड़ा जो चिरा न हो
बोटा के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
लकड़ी का सिलपट;
उदाहरण
. बोटा काटके केवाड़ी बनी।
Noun, Masculine
- wood panel, plank.
बोटा के मगही अर्थ
संज्ञा
- लकड़ी का टुकड़ा; पेड़ के तने को नाप कर काटा या चीरा हुआ भाग, कुदा
बोटा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा