ब्रेक

ब्रेक के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

ब्रेक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रोक, रूकाव, वह यंत्र हो गाड़ियों को रोकता है
  • रेल में वह डब्वा जिसमें रोकयंत्र लगा रहता है, इसे व्रकवान भी कहते है

    उदाहरण
    . व्रक से सब सामान निकलवाकर

  • मैं मतिया का हाथ पकड़कर उसे बाहर ले गया, —जिप्पी, पृ॰

ब्रेक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a brake

ब्रेक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पहिये की गति को कम करने या रोकने वाला उपकरण

Noun, Masculine

  • a device fixed in all vehicles for slowing the speed or stopping.

ब्रेक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साईकिल, मोटर आदि वाहन को रोकने का यांत्रिक साधन दे. बिरक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा