बूंद

बूंद के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बूंद के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कतरा, जल आदि तरल पदार्थों का गिरते समय गोली के समान बना थोड़ा सा अंश

Noun, Feminine

  • drop.

बूंद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a drop

बूंद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जल या और किसी तरल पदार्थ का वह बहुत ही छोटा अश जो गिरने आदि के समय प्रायः छोटी सी गोली या दाने आदि का रूप धारण कर लेता है , कतरा , टोप , जैसे, पानी की बूँद, ओस की बूँद, खून की बूँद, पसीने की बूँद
  • वीर्य
  • एक प्रकार का रंगीन देशी कपड़ा

    विशेष
    . इसमें बूँदों के आकार की छोटी छोटी बूटियाँ बनी होती हैं और यह स्त्रियों के लहँगे आदि बनाने के काम में आता है ।

  • एक प्रकार का बुँदकीदार कपड़ा

    उदाहरण
    . श्याम ने पर्दा बनवाने के लिए चार मीटर बूँद खरीदा ।

  • गिरते समय जल आदि तरल पदार्थों का वह थोड़ा अंश जो प्रायः छोटी गोली के समान बन जाता है

    उदाहरण
    . बूँद-बूँद से घट भरता है ।

  • बंदगी, छोटा सा फूल या निशान
  • बहुत छोटी बूटियों का एक कपड़ा

विशेषण

  • बहुत अच्छा या तेज

    विशेष
    . इस अर्थ में इसका व्यवहार केवल तलवार, कटार, आदि काटनेवाले हथियारों ओर शराब के सबध में होता है ।

बूंद के अंगिका अर्थ

बूँद

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बूंद, ठोप, थोड़ा सा

बूंद के कन्नौजी अर्थ

बूँद

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पानी या किसी तरल पदार्थ का एक छोटा-सा अंश, कतरा, बिंदु. 2. वीर्य. 3. एक प्रकार का रंगीन कपड़ा

बूंद के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पानी या दूसरे तरल पदार्थ का बहुत छोटा अंश, कतरा, बिन्दु

बूंद के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तरल पदार्थ का उतना अंश जो थोड़ा-थोड़ा जमा होकर एक बार में टपक पड़ता है

बूंद के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • जलकण ; दे० 'वीर्य' ; देशी वस्त्र विशेष

  • दे० 'बूंद' ; दे० 'वीर्य' ; बिसिख , बाण
  • थोड़ा सा

बूंद के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (बिंदू) पानी का ठोप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा