calaanaa meaning in hindi

चलाना

चलाना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चलाना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी को चलने में लगाना , चलने के लिये प्रेरित करना , जैसे,—गाड़ी, घोड़ा, नाव या रेल आदि चलाना
  • गति देना , हिलाना डुलाना , हरकत देना , जैसे,—चरखा चलाना , (कलछी आदि से) दाल भात चलाना, घड़ी चलाना
  • कार्यनिर्वाह में समर्थ करना , निभाना , जैसे,—हम इन्हें भी जैसे तैसे अपने साथ चला ले जायँगे
  • प्रवाहित करना , बहाना , जैसे,—मोरी चलाना, हवा चलाना
  • वृद्धि करना , उन्नति करना
  • किसी कार्य को अग्रसर करना , किसी काम को जारी या पूरा करना , जैसे,—(क) हमने यह काम चला दिया है , (ख) काम चलाने भर को इतना बहुत है
  • आरंभ करना , छेड़ना , जैसे,—बात चलाना , जिक्र चलाना
  • बराबर बनाए रखना , जारी रखना , जैसे,—वंश चलाना, नाम चलाना, कारखाना चलाना ९
  • खाने पीने की वस्तु परोसना , खाने की चीज आगे रखना
  • बराबर काम में लाना , टिकाना , जैसे,—वह कोट अभी आप तीन बरस और चलावेंगे
  • व्यवहार में लाना , लेन देन के काम में लाना , जैसे, इन्होंने यह खोटा रुपया भी चला देया
  • प्रचलित करना , प्रचार करना , जैसे,— (क) रीति चला���ा, धर्म चलाना , (ख) आप तो यह एक नई रीति चलाते हैं , (ग) मुहम्मद साहब ने मुसलमानी धर्म चलाया था
  • व्यवहृत करना , प्रयुक्त करना , जैसे,— तलवार चलाना, लाठी चलाना, कलम चलाना, हाथ पैर चलाना , १४ तीर, गोली आदि छोड़ना , किसी वस्तु को किसी ओर लक्ष्य करके वेग के साथ फेंकना , जैसे॰—ढेला या गुलेला चलाना
  • किसी वस्तु से प्रहार करना , किसी जीज से मारना , जैसे,—हाथ चलाना , डंडा चलाना
  • किसी व्यवसाय या व्यापार की बृद्धि करना , काम चमकाना , जैसे, जब सब लोग हार गए, तब उन्होंने कारखाना चलाकर दिखला दिया
  • आचरण कराना , व्यवहार कराना
  • थान में से कपड़ा उतारते समय उसे सीधा न फाड़कर असावधानी आदि के कारण टेढ़ा या तिरछा फाड़ना , (बजाज)

चलाना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चलाना से संबंधित मुहावरे

चलाना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • सब्जी या रसोई को बड़े चमचे से हिलाना, व्यवहार में लाना, किसी अस्त्र से मारना, आरम्भ करना, प्रचलित करना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा