calaanaa meaning in angika
चलाना के अंगिका अर्थ
क्रिया
- सब्जी या रसोई को बड़े चमचे से हिलाना, व्यवहार में लाना, किसी अस्त्र से मारना, आरम्भ करना, प्रचलित करना
चलाना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
- किसी को चलने में लगाना , चलने के लिये प्रेरित करना , जैसे,—गाड़ी, घोड़ा, नाव या रेल आदि चलाना
- गति देना , हिलाना डुलाना , हरकत देना , जैसे,—चरखा चलाना , (कलछी आदि से) दाल भात चलाना, घड़ी चलाना
- कार्यनिर्वाह में समर्थ करना , निभाना , जैसे,—हम इन्हें भी जैसे तैसे अपने साथ चला ले जायँगे
- प्रवाहित करना , बहाना , जैसे,—मोरी चलाना, हवा चलाना
- वृद्धि करना , उन्नति करना
- किसी कार्य को अग्रसर करना , किसी काम को जारी या पूरा करना , जैसे,—(क) हमने यह काम चला दिया है , (ख) काम चलाने भर को इतना बहुत है
- आरंभ करना , छेड़ना , जैसे,—बात चलाना , जिक्र चलाना
- बराबर बनाए रखना , जारी रखना , जैसे,—वंश चलाना, नाम चलाना, कारखाना चलाना ९
- खाने पीने की वस्तु परोसना , खाने की चीज आगे रखना
- बराबर काम में लाना , टिकाना , जैसे,—वह कोट अभी आप तीन बरस और चलावेंगे
- व्यवहार में लाना , लेन देन के काम में लाना , जैसे, इन्होंने यह खोटा रुपया भी चला देया
- प्रचलित करना , प्रचार करना , जैसे,— (क) रीति चला���ा, धर्म चलाना , (ख) आप तो यह एक नई रीति चलाते हैं , (ग) मुहम्मद साहब ने मुसलमानी धर्म चलाया था
- व्यवहृत करना , प्रयुक्त करना , जैसे,— तलवार चलाना, लाठी चलाना, कलम चलाना, हाथ पैर चलाना , १४ तीर, गोली आदि छोड़ना , किसी वस्तु को किसी ओर लक्ष्य करके वेग के साथ फेंकना , जैसे॰—ढेला या गुलेला चलाना
- किसी वस्तु से प्रहार करना , किसी जीज से मारना , जैसे,—हाथ चलाना , डंडा चलाना
- किसी व्यवसाय या व्यापार की बृद्धि करना , काम चमकाना , जैसे, जब सब लोग हार गए, तब उन्होंने कारखाना चलाकर दिखला दिया
- आचरण कराना , व्यवहार कराना
- थान में से कपड़ा उतारते समय उसे सीधा न फाड़कर असावधानी आदि के कारण टेढ़ा या तिरछा फाड़ना , (बजाज)
चलाना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएचलाना से संबंधित मुहावरे
चलाना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा