चाँचर

चाँचर के अर्थ :

  • अथवा - चाचर

चाँचर के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वसंत ऋतु में गाया जाने वाला एक राग, चर्चरी

चाँचर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a Raga which songs in the spring season, holi, phag and led etc song comes under this Raga, Charchari, Chanchari

Noun, Feminine

  • Farming: a kind of abandoned land, a kind of abandoned land in which gram or any other ordinary thing can be sown

चाँचर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वसंत ऋतु में गाया जाने वाला एक राग जिसके अंतर्गत होली, फाग, लेद इत्यादि गाने होते हैं, चर्चरी, चाँचरि, चाँचरी

    उदाहरण
    . तुलसीदास चाँचरि मिसु, कहे राम गुणग्राम।


देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सालपान नाम का क्षुप
  • टट्ठी या पर्दा जो किवाड़ के बदले काम में लाया जाए

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह ज़मीन जो एक वर्ष तक या कई वर्षों तक बिना जोती बोई छोड़ दी जाए, परती छोड़ी हुई ज़मीन
  • एक प्रकार की मटियरी भूमि

चाँचर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

चाँचर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • होली के अवसर पर गाया जाने वाला एक राग एवं कुमाऊँनी लोकनृत्य
  • दानपुर का नृत्यगीत
  • रोपाई के अवसर पर गाया जाने वाला नृत्य गीत

चाँचर के बघेली अर्थ

क्रिया

  • खाना खाते समय ज़मीन पर चारों तरफ़ भोजन बिखरना

चाँचर के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • निचली भूमि जिसमें से वर्षा ऋतु में उथला पानी बहता है, दलदल

Noun, Feminine

  • low land through which shallow water flows during rainy season, marsh. Cf चओर।

चाँचर के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा