chaaryaarii meaning in english
चारयारी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- friendliness
- friendship
- informality among close ones
- a sect in Islam
चारयारी के हिंदी अर्थ
फ़ारसी, हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चार मित्रों की मंडली
- चार मित्रों का दोस्ताना
- मुसलमानों में सुन्नी संप्रदाय की एक मंडली जो अबूबक्र, उमर, उसमान और अली इन्हीं चारों को ख़लीफ़ा मानती है
-
चाँदी का एक चौकोर सिक्का जिस पर मुहम्मद साहब के चार मित्रों या ख़लीफ़ों के नाम अथवा कलमा लिखा रहता था, चारयारी का रुपया
विशेष
. यह सिक्का अकबर तथा जहाँगीर के समय में बना था। इस सिक्के या रुपए के बराबर चावल तौलकर उन लोगों को खिलाते थे जिन पर कोई वस्तु चुराने का संदेह होता था, और कह देते थे कि जो चोर होगा उसके मुँह से खून निकलने लगेगा। इस धमकी में आकर कभी-कभी चुराने वाले चीज़ों को फेंक या रख जाते थे ।
चारयारी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएचारयारी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मित्रमण्डली
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा