chaaT meaning in awadhi
चाट के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- आदत, व्यसन
चाट के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a spicy preparation of cut fruits, vegetables, etc.
- habit, compelling habituation, irresistibile proclivity
चाट के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चटपटी चीजों के खाने या चाटने की प्रबलइच्छा, स्वाद लेने की इच्छा, मजे की चाह
- एक बार किसी वस्तु का आनंद लेकर फिर उसी का आनंद लेने की चाह, चकसा, शौक, लालसा, क्रि॰ प्र॰—लगना
- प्रबल इच्छा, कड़ी चाह, लोलुपता, जैसे,—तुम्हें तो बस रुपए की चाट लगी है, क्रि॰ प्र॰—लगना, —होना
- लत, आदत, चेव, धत
- मिर्च, खटाई, नमक आदि डालकर बनाई हुई चरपरे स्वाद की वस्तु, चरपरी और नमकीन काने की चाजें, गजक, जैसे, सेव, दही बड़ा, दालमोट इत्यादि, ऐसी चाजें शराब पीने के पीछे ऊपर से भी खाई जाती हैं, जैसे,—चाट की दुकान
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
विश्वासघाती चोर , वह जो किसी का विश्वासपात्र बनकर उसका धन हरण करे , ठग
विशेष
. स्मृतियों में ऐसे व्यक्ति का दंडविधान है । -
उचक्का , चाँई
उदाहरण
. चाट, उचाट सी चेटक सी चुटकी भ्रुकुटीन जम्हाति अमेठी ।
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- वह बरतन जिसमें कोल्हू का पेरा हुआ रस इकट्ठा होता है, नाँद
चाट के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएचाट के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएचाट के अंगिका अर्थ
क्रिया
- जी से साफ करना, कुत्ता का खाने की क्रिया
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- भंजा का चटपटी,चटपटा नाश्ता, मटर या चना की छोला
चाट के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चसका, लत. 2. मिर्च, मसाला देकर तैयार किया हुआ तीखे स्वाद वाला खाद्य
चाट के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- लत, एक स्वादिष्ट व्यंजन
चाट के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- नीचे स्थान से पानी उठाकर ऊँचे स्थान पर सिंचाई करने का एक साधन, खट्टे-चटपटे स्वाद वाले कुछ विशिष्ठ खाद्य सामग्री, चाट पकौड़ी
चाट के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- चाटने की क्रिया; चटपटी वस्तु , चाट ; लत ; गहरी चाह , लोलुपता
सकर्मक क्रिया, सकर्मक
- चाटना
चाट के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- चसका, लत, वान; चटपटी या मनपसंद चीज चखने की प्रबल इच्छा; चाटने की क्रिया या भाव; एक प्रकार की चटपटी घुघनी, छोला; झूठी प्रशंसा की बात, चाटुकार का कथन; नहर, सड़क आदि के बाजू की सीमांकित परती जमीन जिससे मिट्टी काटकर मरम्मत का काम किया जाता है, हंढ़ल; (अं.चा
चाट के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- थापड़, चपेटा
Noun
- slap, thump.
चाट के मालवी अर्थ
विशेषण
- चट्टान, काले एवं कठोर पत्थर की चट्टान,
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- पानी-बताशा, कचौड़ी-समोसा आदि चाटदार खट-मीठे खाद्य पदार्थ
चाट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा