chaatak meaning in english
चातक के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- an Indian bird—Cuculus melanoleucus
चातक के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक पक्षी जो वर्षाकाल में बहुत बोलता है , पपीहा , वि॰ दे॰ 'पपीहा'
विशेष
. इस पक्षी के विषय में प्रसिद्ध है कि यह नदी, तड़ाग आदि का संचित जल नहीं पीता, केवल बरसात हुआ पानी पीता है । कुछ लोग यहाँ तक कहते हैं कि यह केवल स्वाती नक्षत्र की बूँदों ही से अपनी प्यास बुझाता है । इसी से यह मेघ की ओर देखता रहता है और उससे जल की याचना करता है । इस प्रवाद को कवि लोग अपनी कविता में बहुत लाए हैं । तुलसीदास जी ने तो अपनी सतसई में इसी चातक को लेकर न जाने कितनी सुंदर उक्तियाँ कही हैं । - पपीहा या सारंग नामक पक्षी
- रहस्य संप्रदाय में मन
- एक प्रकार का पपीहा जो संपूर्ण भारत में पाया है
चातक के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएचातक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएचातक के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पपही
चातक के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पपीहा
चातक के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक पक्षी जे काव्य-परम्पराक अनुसार केवल स्वाती नक्षत्रक वर्षाक बिन्दु पिबैत अछि
Noun
- a bird (believed to drink only rain water in स्वाती); Cuculus melanoleucus.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा