chaayaavaad meaning in hindi
छायावाद के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
आधुनिक साहित्य में आत्म अभिव्यक्ति का वह नया ढंग या उससे संबंध रखने वाला सिद्धांत जिसके अनुसार किसी सौंदर्यमय प्रतीक की कल्पना करके ध्वनि, लक्षणा आदि के द्वारा उसके संबंध में अपनी अनुभूति या आंतरिक भाव प्रकट किए जाते हैं, आधुनिक हिंदी की एक काव्यगत शैली
विशेष
. सन् 1918 ईसवी के आस-पास द्विवदी युग की काव्यधारा के बीच रीतिकालीन काव्य-प्रवृत्तियों के विरोध में इस नवीन काव्यधारा का जन्म हुआ। आचार्य रामचंद्र शुक्ल के मतानुसार पुराने ईसाई संतों के छायाभास (फैटज्मैंटा) तथा यूरोपी काव्य क्षेत्र में प्रवर्तित आध्यात्मिक प्रतीकवाद (सिंबालिज्म) के अनुकरण पर रची जाने के कारण बंगाल में ऐसी कविताएँ 'छायावाद' कही जाने लगीं। इस धारा का हिंदी काव्य अँग्रेजी के रोमांटिक कवियों तथा बँगला के रवींद्र काव्य से प्रभावित था। अतः हिंदी में भी इस नई काव्यधारा के लिए 'छायावाद' नाम प्रचलित हो गया। इस धारा के प्रमुख कवि प्रसाद, निराला और पंत आदि माने जाते हैं। बाद में स्वच्छंदतावाद का नाम भी अनेक हिंदी आलोचकों ने दिया। - (साहित्य) वह सिद्धांत जिसके अनुसार अव्यक्त और अज्ञात को विषय या लक्ष्य बनाकर उसके प्रति प्रणय, विरह आदि के भाव प्रकट करते हैं
छायावाद के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएछायावाद के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a romantic movement in early modern Hindi poetry
छायावाद के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आधुनिक साहित्य में आत्माभिव्यक्ति का एक ढंग
छायावाद के मैथिली अर्थ
छाया-वाद
संज्ञा, पुल्लिंग
- आधुनिक कविता का एक प्रकार
Noun, Masculine
- romanticismn
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा