चढ़ाना

चढ़ाना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चढ़ाना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • नीचे से ऊपर ले जाना, ऊँचाई पर पहुँचाना, जैसे,—यह चारपाई ऊपर चढ़ा दो, क्रि॰ प्र॰—देना, —लेना
  • चढ़ने का काम कराना, चढ़ने में प्रवृत्त करना, जैसे,— उसे व्यर्थ पेड़ क्यों चढ़ाते हो, गिर पड़ेगा, क्रि॰ प्र॰— देना
  • नीचे तक लटकती हुई वस्तु को सिकोड़ या खिसकाकर ऊपर की ओर ले जाना, ऊपर की ओर समेटना, जैसे,— आस्तीन चढ़ाना, मोहरी चढ़ाना, धोती चढ़ाना, क्रि॰ प्र॰—देना, —लेना
  • आक्रमण कराना, धावा कराना, चढ़ाई कराना, दूसरे को आक्रमण में प्रवृत्त करना
  • महँगा करना, भाग बढ़ाना
  • स्वर तीव्र करना, सुर ऊँचा करना, आवाज तेज करना
  • ढ़ोल सितार आदि की ड़ोरी को कसना या तानना
  • किसी देवता या महात्मा आदि को भेंट देना, देवार्पित करना, नजर रखना, जैसे, फूल चढ़ाना, मिठाई चढ़ाना
  • सवारी पर बैठाना, सवार कराना, जैसे,—घोड़े पर चढ़ाना, गाड़ी पर चढ़ाना,
  • चटपट पी जाना, गले से उतार जाना, जैसे,—वह आज एक लोटा भाँग चढ़ा गया
  • किसी के माथे ऋण निकालना, किसी को देनदार ठहराना, जैसे,—उसके ऊपर क्यों इतना कर्जा चढ़ाते जाते हो ?
  • किसी पुस्तक, बही कागज आदि पर लिखना, टाँकना, दर्ज करना, (यह प्रयोग किसी ऐसी रकम, वस्तु या नाम के लिये होता है जिसका लेखा रखना होता है), जैसे,—इन रुपयों को भी बही पर चढ़ा लो
  • पकने या आँच खाने के लिये चूल्हे पर रखना, जैसे,—दाल चढ़ाना, हाँड़ी चढ़ाना
  • लेप करना, लगाना, पोतना, जैसे,—माथे पर चदन चढ़ाना, दवा चढ़ाना, कपड़े पर रंग चढ़ाना
  • एक वस्तु के ऊपर दूसरी वस्तु सटाना, मढ़ना, ऊपर से लगाना, आवरण रूप में लगाना, ऊपर से टाँकना, जैसे—जिल्द चढ़ाना, कि ताब पर कागज चढ़ाना, छाते पर कपड़ा चढ़ाना, खोल या गिलाफ चढ़ाना, गोट चढ़ाना
  • सितार, सारंगी, धनुष आदि में तार या ड़ोरी कसकर बाँधना, जैसे—रोदा चढ़ाना

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सोने चांदी आदि धातों के पत्तर को किसी चीज़ पर जमाना या चस्पाँ करना
  • किसी वस्तु का मान या मूल्य बढ़ाना, तेज़ करना

चढ़ाना के अंगिका अर्थ

चढ़ाना

क्रिया

  • सवार होना, अर्पित, समर्पित करना, बलिदान देना

चढ़ाना के गढ़वाली अर्थ

क्रिया

  • ऊपर चढ़ाना, ऊपर उठाना, किसी पेड़ पर चढ़ाना, पर्वत पर चढ़ाना आदि

verb

  • to ascend, toelevate, to cause to climb, to cause to mount.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा